यह एक संयुक्त ब्लॉग है I
इसके दोनों कवि मीरा पाणिग्रही और प्रशांत पांडा रक्त सम्बन्ध से माता और पुत्र हैं I
मीरा पाणिग्रही अंग्रेजी विषय से अवकाश प्राप्त व्याख्याता हैं जबकि उनके पुत्र प्रशांत पांडा अर्थशाश्त्र के व्याख्याता हैं I
और दोनों लेखनी की रूचि साझा करते हैं I
Friday, 24 October 2014
क्यूंकि रास्ते बनते हैं चलने से...
चित्र साभार: गूगल
इतने भी नासमझ नहीं हैं हम
की रेत से पानी की उम्मीद करेंI
प्यास लगी तो आंसू से काम चला लिया
हर लम्हे को अनगिनत सांसो से भर लियाI
क्यूंकि रास्ते बनते हैं चलने से,हार के बैठने से किस्मत नहीं संवरती
No comments:
Post a Comment