यह एक संयुक्त ब्लॉग है I
इसके दोनों कवि मीरा पाणिग्रही और प्रशांत पांडा रक्त सम्बन्ध से माता और पुत्र हैं I
मीरा पाणिग्रही अंग्रेजी विषय से अवकाश प्राप्त व्याख्याता हैं जबकि उनके पुत्र प्रशांत पांडा अर्थशाश्त्र के व्याख्याता हैं I
और दोनों लेखनी की रूचि साझा करते हैं I
Thursday, 9 April 2015
मंज़ील हर काफ़िर की खोज है...
चित्र साभार: http://pixabay.com/en/street-road-straight-horizon-381227/
बहुत खूब .... मंजिल से आगे जाने की चाह
ReplyDeleteउत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद I
Deleteप्रशांत
मेरे ब्लॉग पे आने के लिया बहुत बहुत आभार. मैं आपके ब्लॉग पे ज़रूर आऊंगा I
ReplyDeleteप्रशांत