यह एक संयुक्त ब्लॉग है I
इसके दोनों कवि मीरा पाणिग्रही और प्रशांत पांडा रक्त सम्बन्ध से माता और पुत्र हैं I
मीरा पाणिग्रही अंग्रेजी विषय से अवकाश प्राप्त व्याख्याता हैं जबकि उनके पुत्र प्रशांत पांडा अर्थशाश्त्र के व्याख्याता हैं I
और दोनों लेखनी की रूचि साझा करते हैं I
ठिकाना याद ना हो,
ReplyDeleteपर खत यादो मे भरी हो ,
यह ज़रूरी तो नही ,
इसका भी हिसाब हो I
सुन्दर शब्द
धन्यवाद योगी सारस्वत जी !
DeleteSilence speaks its own language and it is often deeper than words.
ReplyDeleteThanx Saru for your precious comments!
Delete