चित्र साभार : http://pixabay.com/en/bridge-pair-couple-man-woman-walk-525615/
अंजान राहों से आज हम गुज़रे हैं,
अपने कुछ ख़ास के संग,
रंग जमाए हुए,
उसके रंग में खुद को नहाये हुए I
उससे मिलने की तम्मना हीं है अब
मेरी हर ख्वाइश का सबब,
गर वो खो जाए मेरी आँखों के पैमाने से
तो दफ़न कर देना मुझे महीनों में या रब I
उनकी आँखों के मयखानों में ,
ख़ुद को ख़ामोशी से सजाये हुए ,
हम चाहते हैं रहना ज़िंदा,
उनकी तस्वीर को मुहब्बत - ऐ-बेपनाही,
से दिल सजाये हुए,
हम चाहते हैं डूबना उसकी मदहोश आँखों के समंदर में ऐसे,
जैसे उड़ता है खुले आसमान में कोई परिंदा I
अपने कुछ ख़ास के संग,
रंग जमाए हुए,
उसके रंग में खुद को नहाये हुए I
उससे मिलने की तम्मना हीं है अब
मेरी हर ख्वाइश का सबब,
गर वो खो जाए मेरी आँखों के पैमाने से
तो दफ़न कर देना मुझे महीनों में या रब I
उनकी आँखों के मयखानों में ,
ख़ुद को ख़ामोशी से सजाये हुए ,
हम चाहते हैं रहना ज़िंदा,
उनकी तस्वीर को मुहब्बत - ऐ-बेपनाही,
से दिल सजाये हुए,
हम चाहते हैं डूबना उसकी मदहोश आँखों के समंदर में ऐसे,
जैसे उड़ता है खुले आसमान में कोई परिंदा I
रचना : प्रशांत
क्या खूब लिखा है प्रशांत जी
ReplyDeleteधन्यवाद अलोक जी आपकी प्रशंशायुक्त शब्दों के लिए!
ReplyDelete